आईएनएस आंद्रे के 20 नौसैनिक पॉजिटिव, सभी को मुंबई के नेवी अस्पताल में क्वारैंटाइन किया गया

कोरोना वायरस ने भारतीय नौसेना को भी अपनी चपेट में ले लिया है। खबर है कि 20 नौ सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को मुंबई में स्थित नेवी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय नौ सेना में संक्रमण का पहला मामला है। आर्मी में कोरोना के मामले पहले सामने आ चुके हैं। हालांकि, नेवी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही संख्या बताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स मेंबताया जा रहा है कि ये सभी नौसैनिक आईएनएस-आंद्रे पर बने आवासीय आवास सुविधाओं में रह रहे थे। यह शिप वेस्टर्न नेवल कमांड के नेवल ऑपरेशन को लॉजिस्टिक्स और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट मुहैया कराता है। नौसेना के अफसर उन लोगों का पता लगा रहे हैं, जो संक्रमित नौसैनिकों के संपर्क में आए हैं। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित नौसैनिक ड्यूटी या फिर अन्य कामों से किन-किन जगहों पर गए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/15-to-20-indian-navy-sailors-in-mumbai-test-positive-for-coronavirus-127193458.html
via Source