सोपियां जिले के दायरू में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले के दायरू में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस भी मौके पर है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/security-forces-encounter-militants-at-dairoo-in-shopian-district-127185850.html
via Source