19 महिलाओं समेत 123 अफसर वायुसेना में शामिल हुए; कोरोना की वजह से पहली बार सेरेमनी में पैरेंट्स शामिल नहीं हुए

हैदराबाद के दुन्दिगल में स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी में शनिवार को 123 अफसरों की पासिंग आउट परेड हुई। इनमें 19 महिला अफसर शामिल थीं। एकेडमी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कैडेट्स के पैरेंट्स प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए, क्योंकि कोरोना की वजह से परमिशन नहीं थी।

एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने इस कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) का जायजा लिया। कोरोना महामारी के बीच हुई इस परेड में कैडेट्स मास्क पहने हुए दिखे। एयरफोर्स की अलग-अलग ब्रांच के कैडेट्स की प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सीजीपी होती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हैदराबाद के दुन्दिगल में स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड हुई।


from Dainik Bhaskar /national/news/combined-graduation-parade-at-air-force-academy-in-hyderabad-in-presence-of-iaf-chief-rks-bhadauria-127428894.html
via Source