75 दिन बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल्स आम लोगों के लिए खुलेंगे, 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट्स भी खोले जाएंगे
देश में अनलॉक की बड़ी शुरुआत आज से हो रही है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देशभर में धार्मिक स्थल 75दिन बाद आम लोगों के लिए खुलने जा रहे हैं। ये 25 मार्च काे पहले लॉकडाउन के समय से बंद थे। शॉपिंग मॉल्स, होटल्स और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/after-76-days-the-temple-mosque-and-malls-will-open-for-the-general-public-restaurants-will-also-be-opened-with-50-seating-capacity-127386987.html
via Source