संक्रमण से उबरे मरीजों का अनुभव- पिज्जा का स्वाद कार्डबोर्ड जैसा; परफ्यूम की खुशबू भी महसूस नहीं हो रही

कोरोना के मरीजों को पिज्जा का स्वाद कार्डबोर्ड जैसा लग रहा है। परफ्यूम की खुशबूमहसूस नहीं कर पा रहे हैं। घर में गैस पर खाना जल रहा है तो भी उन्हें इस बात काअहसास नहीं हो रहा। संक्रमण से उबर रहे मरीज अपना डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं के साथ अनुभव साझा करकेबाकियोंको सावधान रहनेको कह रहे हैं।

कोरोनावायरस के मरीजों में गंध महसूस न होने और खाने का स्वाद न मिलने के लक्षण वाले मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे सर्वाइवर्स को कभी तोस्वाद और गंधका अहसास हो रहा हैऔर कभी नहीं।दो मामलों से समझते हैं किक्या महसूस कर रहे कोरोना सर्वाइवर-

पहला मामला: 'मैं क्या खा रहा हूं समझ नहीं आ रहा'

मैट नेवे नाम के युवा का कहना है कि कोरोना से उबरने के बाद मैं क्या खा रहा हूं, ये पता नहीं चल रहा !

अमेरिका के उटाहमें रहने वाले 23 साल के मैट नेवे को मार्च में कोरोना का संक्रमण हुआ। वे कुछ समय बाद रिकवर हो गए। खांसी तो चली गई, लेकिन स्वाद को न समझने और खुशबून महसूस कर पाने के लक्षण बरकरार रहे।

मैट का कहना है कि अप्रैल में मरहूम दादी के कमरे को साफ करते वक्त परफ्यूम की एक बोतल मिली। मुझे उनकेपरफ्यूम की खुशबूपसंद थी। इसलिए जब बोतल में उस खुशबूको सूंघा को कुछ अहसास नहीं हुआ। खाने के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। क्या खा रहा हूं, समझ नहीं आ रहा।

कई बार ब्रेकफास्ट और लंच करने में घंटों लग जाते हैं।पिछले महीने घर में बहन ने पैनकेक बनाया था, लेकिन वह जल गया और मुझे पता तक नहीं चल पाया क्योंकि जलने की गंध ही समझ नहीं आई।

दूसरा मामला: मार्च से अब तक खाने का स्वाद नहीं मिला
मिशिगन के रहने वाले 62 साल के डेन लेर्ग का कहना है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद से आज तक खाने का स्वाद नहीं समझ पा रहा हूं। मार्च के बाद से ऐसा लगातार हो रहा है। एक दिन मेरी पत्नी में पिज्जा ऑर्डर किया। जब मैंने पिज्जा खाया तो ऐसा लगा मैं कोईकार्डबोर्ड का टुकड़ाखा रहा हूं।

पत्नी डेब्बी के साथ मिशिगन के कोरोना सर्वाइवर डेन लेर्ग।

अमेरिकी विशेषज्ञों ने सीडीसी को दिया था सुझाव
मार्च में अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑटोलैरंगोलॉजी ने यहां की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी को इन्हीं लक्षणों से कोराना संक्रमितों की पहचान करने कासुझाव दिया था। एकेडमी ने सीडीसी को स्वाद और गंध का पता न चलने वाला लक्षणों कोगाइडलाइन में शामिल करने को कहा था। 23 मार्च को डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल हेड मारिया वेन ने कहा था कि हमऐसे लक्षणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। अभी हमारे पास इनका कोई जवाब नहीं है।

अप्रैल में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना के नए लक्षण जारी किए थे।

ऐसा लक्षण दिखे तो अलर्ट हो जाएं
अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओटोलैरंगोलॉजी के सीईओ डॉ. जेम्स डैनी का कहना है, कोरोना से संक्रमित हुए काफी लोगों में येलक्षण दिखेहैं, जबकि कुछ मरीजों में येलक्षण नजर नहीं आए।

अगर ऐसेलक्षण दिखतेहैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है, वरना आपके जरिएकोरोनावायरस दूसरों तक पहुंचेगा। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे सर्वाइवर्स को गंध और स्वाद के अहसास में अलग-अलग समय बिल्कुल नए अनुभव हो सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Patients Diary Update | Coronavirus News Patients Recovered From Covid-19 On Pizza Tastes And We Can't Smell Perfume


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UhtE73
via Source